शनिवार, 7 नवंबर 2015

भविष्य को लेकर चिंता

इन दिनों मुझे अपने भविष्य को लेकर काफी चिंता है। इसका वजह सिर्फ मेरे रोजगार को लेकर है। डिग्रीयाँ होने को तो मेरे पास बहोत है। और अपना खुद का छोटा बिज़नेस से अपनी खर्च और जरुरत की चीजे मैं स्वयं पूरा कर लेता हूँ। पर इन्ही चीजो से आनेवाला भविष्य के लंबी सफ़र को जीया नही जा सकता। माना की मेरे भाई के पास अच्छी नौकरी भी है और जाहिर है उनके रहते मुझे क्या गम, फिर भी मैं खुद्दार की जिन्दगीं जीना चाहता हूँ ।किसी के भरोसे नही रहना चाहता। पर न जाने कब मुझे मेरी मंजिल मिलेगा। जॉब के लिए इतने आवेदन और exam दिला-दिला के भी थक चूका हूँ। पर कोई राह नही मिल रहा। हाला की जॉब ही सबकुछ नही होता और भी रास्ते हैं income के। पर समझ नहीं आता की ऐसा क्या बिज़नेस करू जो मेरे भविष्य को सुरक्षित बना सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें